कलंक को पीछे छोड़ लिख रहीं नई इबारत, सूखा करार गांव की बेटियों ने ऑल इंडिया चैंपियनशिप में जीता गोल्ड
2025-12-11 19 Dailymotion
खेलों में अपनी प्रतिभा दिखा रही हैं रायसेन जिले के सूखा करार गांव की बेटियां. भोपाल में आयोजित ऑल इंडिया रोइंग चैम्पियनशिप के फ़ोर एंड ऐट इवेंट में में दो लड़कियों ने स्वर्ण पदक जीतकर रायसेन का नाम किया रोशन.