Rewa Viral Video: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) से ऐसा खौफनाक मामला सामने <br />आया है... जिसे जानकर किसी का भी दिल दहल जाए... इस घटना ने समाज का वह <br />चेहरा भी उजागर हुआ, जहां दहेज, हबस की लत और फेमस होने की भूख इंसान को <br />दरिंदा बना देती है... ये कहानी शुरू होती है सिर्फ 7 महीने पहले, 10 मई <br />2025 को रीवा के एक गांव में शादी हुई थी। एक साधारण-सी लड़की ने सपनों के <br />साथ, उम्मीदों के साथ, जीवन की नई शुरुआत की थी। उसे लगा था कि परिवार <br />बदलेगा, माहौल बदलेगा, उसके अरमानों को नए पंख लगेंगे... लेकिन उसकी किस्मत <br />में कुछ और ही लिखा था। कुछ महीने पहले नई-नवेली दुल्हन अपने सपनों की <br />जिंदगी शुरू करने आई थी। लेकिन उसे क्या पता था कि जिसका हाथ थामकर वह सात <br />फेरे ले रही है… वही उसका जीवन नर्क बना देगा। उस पति की बीमार सनक सिर्फ <br />एक थी... मुझे पॉपुलर बनना है… लोग मुझे जानें… मैं स्टार बनना चाहता हूं. <br />इसी पागलपन में उसने पत्नी के साथ बिताए अंतरंग पलों का 13 मिनट 14 सेकंड <br />का वीडियो चुपचाप रिकॉर्ड किया। पत्नी को पता भी नहीं चला। लेकिन जब वीडियो <br />उसके परिवार, रिश्तेदारों और सोशल मीडिया पर वायरल हुआ… (Viral Video) उसकी <br />पूरी दुनिया बिखर गई। <br /> <br /> <br />#RewaCrime #MadhyaPradeshNews #CrimeAgainstWomen #DowryCase #CyberCrime <br />#PrivacyViolation #BreakingNews #IndianNews #CrimeReport #OneIndiaHindi <br />#ViralVideoCase #JusticeForVictim<br /><br />~PR.89~HT.408~
