Surprise Me!

IANS Exclusive: Actor Rakesh Bedi ने Dhurandhar में अपने रोल को बताया "Multi-layered"

2025-12-11 7 Dailymotion

मुंबई, महाराष्ट्र: रणवीर सिंह स्टारर 'धुरंधर' फिल्म में पाकिस्तानी पॉलिटिशियन का रोल निभाने वाले एक्टर राकेश बेदी ने IANS के साथ खास बातचीत की। उन्होंने बताया कि उनका ये कैरेक्टर कई पाकिस्तानी पॉलिटिशियन को मिलाकर बनाया गया है। इस रोल में कई लेयर्स थीं, जिसे एक्सप्लोर करने में काफी मजा आया। वहीं, हिंदी फिल्मी जगत में कॉमेडी फिल्में कम बनने को लेकर उन्होंने कहा कि हमारे देश में कॉमेडी फिल्मों का एवरेज काफी कम है। वहीं, अपने रोल एक्सपेरिमेंट्स पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें पर्दे पर निभाने के लिए नेगेटिव रोल्स नहीं मिले। लेकिन थियेटर्स में उन्होंने इस तरह के किरदारों को निभाया है, इसलिए उनके लिए ये रोल चैलेंज वाला नहीं रहा है। आखिर में एक्टर ने फैंस से 'धुरंधर' फिल्म में सिनेमाघरों में देखने की अपील की। उन्होंने कहा कि धुरंधर जैसी फिल्में बहुत मुश्किल से बनती हैं। इसे अगर आपको देखना है, तो चीटिंग करके फोन में न देखें, ओटीटी का भी इंतजार न करें, थियेटर्स में जाकर इसे देखें। इस तरह का सिनेमा देश से विलुप्त होता जा रहा है।<br />#RakeshBedi #Dhurandhar #RanveerSingh #PakistaniPoliticianRole #FilmInterview #ComedyFilms #Bollywood #TheaterActor #ChallengingRole #LayeredCharacter #FilmAppeal #MovieRelease #CinemaExperience #OTT #Fans #NegativeRoles #FilmIndustry #ActingExperiment #CinematicStorytelling #MoviePromotion #HindiCinema #AudienceEngagement #IANS<br />

Buy Now on CodeCanyon