Surprise Me!

मेरठ में कार सवार भाई-बहन पर युवकों की गुंडई, योगी की पुलिस ने किया गिरफ्तार 

2025-12-11 3 Dailymotion

मेरठ में कुछ युवकों की गुंडई की तस्वीरें सामने आईं हैं। दरअसल मेरठ के आबूलेन पर मंगलवार को कार से जा रहे भाई-बहन पर छह-सात युवकों ने सरेराह हमला कर दिया। उनकी कार में तोड़फोड़ की गई। जानकारी के मुताबिक गाड़ी के ओवरटेक करने को लेकर कहासुनी हुई, फिर युवकों ने उस कार का पीछा करके जमकर गुंडई की। हालांकि पुलिस ने मुख्य आरोपी नकुल त्यागी को गिरफ्तार कर लिया है और बाकी युवक भी हिरासत में हैं। लेकिन इस घटना के बाद राजनीति भी शुरू हो गई है। विपक्षी नेता यूपी की कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं। <br /><br />#Meerutcrime, #abulaneattack, #eveteasingmeerut, #carvandalizedmeerut, #nakultyagiarrest, #meerutnews

Buy Now on CodeCanyon