संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान गुरूवार को लोकसभा में ई-सिगरेट का मुद्दा बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने उठाया। अनुराग ठाकुर ने आरोप लगाया कि कुछ सांसद नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश भर में ई-सिगरेट बैन है, क्या सदन में आपने अलाउ कर दी? टीएमसी के सांसद कई दिनों से बैठकर पी रहे हैं। सदन में ई-सिगरेट पी जाएगी?। इस पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने जवाब देते हुए कहा, नहीं, हमें संसदीय परंपराओं और संसदीय नियमों का अनुपालन करना चाहिए। अनुराग ठाकुर के इस आरोप के बाद टीएमसी और कांग्रेस की प्रतिक्रिया आई हैं। दोनों ही दल बीजेपी सांसद के आरोपों को बेबुनियादी बता रहे हैं। <br /><br />#loksabha, #ecigarette, #ecigarettebaninindia, #Smokinginparliament, #ParliamentofIndia, #Anuragthakur <br /><br />
