राजधानी जयपुर में आज सर्दी का मिला-जुला असर रहा। अलसुबह जहां सर्दी रही तो वहीं सूर्य निकलने के बाद तापमान में बढ़ोतरी से सर्दी के तेवर नरम रहे। मौसम विभाग ने कहा, आगामी दिनों में सर्दी का जोर बढ़ेगा। गलन व कड़ाके की सर्दी लोगों को महसूस होगी। वहीं प्रदेश की बात करें तो आज कमोबेशन सभी जिलों के तापमान में एक-दो डिग्री की बढ़ोतरी हुई है। आज प्रदेश के पूर्वी संभाग, ढूंढाड़ अंचल, शेखावाटी अंचल, मेवाड़ अंचल, रेगिस्तानी जिलों व सरहदी जिलों में सर्दी का मिजा-जुला असर रहा।
