दिल्ली में आज कई NDA सांसद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Naraendra Modi) के साथ होने वाले डिनर के लिए रवाना हए। सांसद पहले बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर के आवास पर इकट्ठा हुए और वहीं से 7 लोक कल्याण मार्ग LKM की ओर प्रस्थान किए। <br />इस डिनर को एनडीए की रणनीति और आपसी समन्वय को मजबूत करने की दिशा में एक अहम बैठक माना जा रहा है। अनुमान है कि सत्र के दौरान बेहतर तालमेल, आने वाले एजेंडे और सहयोग पर महत्वपूर्ण चर्चा होगी। वीडियो में आप डिनर का माहौल और इससे जुड़ी अहम झलकियां देख सकते हैं। <br /> <br /> <br />#NDAMeeting #PMModi #DinnerMeet #PMModi #PMModiAwas #NDA #AnuragThakur #NDADinnerMP #7LKM<br /><br />~HT.178~ED.108~
