लातूर : पूर्व केंद्रीय मंत्री शिवराज पाटिल का 91 वर्ष की उम्र में लातूर स्थित उनके आवास पर निधन हो गया। शिवराज पाटिल का राजनीतिक कैरियर लंबा रहा है। अपने राजनीतिक जीवन में उन्होंने जमीन से शुरूआत करके केंद्रीय मंत्री तक का सफर तय किया था। आइए जानते हैं कि शिवराज पाटिल कौन थे और उनका राजनीतिक सफर कैसा रहा।<br /><br />#ShivrajPatil #Congress #Maharashtra #SeniorLeader #Punjab #Loksabha<br /><br />
