Surprise Me!

लेबर कोड लाए ही ट्रेड यूनियनों के खिलाफ हैं, फिक्स्ड पे गुलाम बनाने का 'कॉन्ट्रैक्ट': अमरजीत कौर

2025-12-12 1 Dailymotion

केंद्र की मोदी सरकार द्वारा लाए गए चार लेबर कोड के बारे में नवजीवन के साथ बातचीत करते हुए AITUC नेता अमरजीत कौर ने कहा कि यह कोड ट्रेड यूनियनों के खिलाफ लाए गए हैं और सरकार सोशल सिक्योरिटी का झुनझुना दिखाकर जनता को भ्रमित कर रही है। उन्होंने कहा कि इन कानूनों पर चर्चा के दौरान मोदी सरकार ने ट्रेड यूनियनों को बोलने के लिए 1-1 मिनट का समय दिया था। इससे आप समझ सकते हैं कि सरकार की मंशा क्या रही होगी और वह मजदूरों के हितों का कितना ख्याल करने वाली है। लेबर कोड में फिक्स्ड पे के प्रावधानों पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह लोगों को गुलाम बनाने का कॉन्ट्रैक्ट साबित होगा। सरकार की मंशा इसके जरिए ट्रेड यूनियनों को बर्बाद करने की है। <br />#amarjeetkaur #labourcodes #tradeunion

Buy Now on CodeCanyon