Rahul Gandhi PM Modi Shah Meeting: PMO में हुआ मोदी, अमित शाह और राहुल गांधी का ये दुर्लभ साथ आना पूरी तरह CIC यानी Chief Information Commissioner की नियुक्ति प्रक्रिया से जुड़ा था। चयन समिति में पीएम, विपक्ष के नेता और एक केंद्रीय मंत्री शामिल होते हैं, इसलिए राहुल गांधी को भी बैठक में होना जरूरी था। करीब डेढ़ घंटे तक चली इस बैठक में नए CIC, सूचना आयुक्तों और पारदर्शिता से जुड़े मानदंडों पर चर्चा हुई। राहुल गांधी ने कुछ नामों पर अपनी आपत्तियाँ भी रखीं। यह मुलाकात राजनीतिक हलकों में बड़ा संकेत मानी जा रही है और RTI तंत्र को मजबूत करने की दिशा में अहम कदम है। <br /> <br />#RahulGandhi #ModiRahulMeeting #CIC #PMO #NarendraModi #IndianPolitics #RTI #InformationCommissioner #BreakingNews #PoliticalUpdate<br /><br />~PR.250~HT.408~ED.104~
