Surprise Me!

लोकसभा में ई-सिगरेट वाले मामले ने पकड़ा तूल, अनुराग ठाकुर ने लिखित में दी शिकायत

2025-12-12 6 Dailymotion

लोकसभा में ई-सिगरेट वाले मामले ने तूल पकड़ लिया है। बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने लोकसभा में इस मुद्दे को उठाया था और टीएमसी के कुछ सासंदों पर निशाना साधा था। अब ठाकुर ने इस मामले में स्पीकर ओम बिरला को औपचारिक लिखित शिकायत भेज दी है, क्योंकि स्पीकर ने कहा था कि उनके पास कोई ऐसी शिकायत आएगी तो वो मामले को देखेंगे। जिसके बाद अनुराग ठाकुर ने लिखित शिकायत लिखकर स्पीकर से अनुरोध किया कि इस गंभीर उल्लंघन का तत्काल संज्ञान लें और मामले की जांच कराएं। अनुराग ठाकुर की शिकायत पर नेताओं की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। टीएमसी के नेता इसे बेबुनियादी बता रहे हैं। लेकिन कांग्रेस और एनडीए नेता ई-सिगरेट पीने को गलत बता रहे हैं।<br /><br /><br />#e-cigaretteissue, #anuragthakurone-cigarette, #ombirlaone-cigarette,#anuragthakurletter

Buy Now on CodeCanyon