मुंबई, महाराष्ट्र: एक्ट्रेस त्रिधा चौधरी ने हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'किस किसको प्यार करूं 2' में अपने किरदार को लेकर IANS के साथ खास बातचीत की और अपना वर्क एक्सपीरियंस शेयर किया। त्रिधा ने अपने किरदार मीरा से खुद को जोड़कर देखा, जो उनके अपने पर्सनैलिटी के करीब है। त्रिधा ने ये भी बताया कि उन्होंने हॉलीवुड और बॉलीवुड दोनों में बैलेंस बनाए रखा है और वे अपनी सीमाओं और व्यक्तिगत चुनावों को लेकर क्लीअर हैं। सोशल मीडिया के लिए उनका नजरिया सहज है और वे फैंस के प्यार और सपोर्ट की कदर करती हैं। बातचीत की आखिर में उन्होंने अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स के बारे में भी बताया।<br /><br /><br />#TridhaChaudhary #KisKiskoPyaarKaroon2 #Bollywood #Hollywood #Actress #Film #Movie #Character #Meera #Personality #SocialMedia #Fans #Support #UpcomingProjects #Interview #WorkExperience #Cinema #Entertainment #Celebrity #Lifestyle #Acting #Career #IANS<br />
