साबरमती नदी पर बने सुभाष ब्रिज में बीच के स्पान में गंभीर तकनीकी खामी सामने आने के बाद अब ब्रिज की नींव (फाउंडेशन) की गहराई से जांच की जा रही है। महानगरपालिका ने सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए ब्रिज को दोनों ओर से पहले से ही बंद कर दिया था। ब्रिज की वास्तविक स्थिति जानने के लिए यह जांच जरूरी बताई है।
