Surprise Me!

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने उठाया प्रदूषण का मद्दा, कर दी चर्चा की मांग 

2025-12-12 1,055 Dailymotion

शीतकालीन सत्र के दौरान लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने प्रदूषण के मुद्दे को उठाया है...राहुल गांधी ने सदन में डिबेट की मांग की है...राहुल गांधी ने शुक्रवार को सदन में कहा कि हमारे ज्यादातर बड़े शहरों में लोग जहरीली हवा की चादर में जी रहे हैं...लाखों बच्चों को फेफड़ों की बीमारियां हो रही हैं, उनका भविष्य बर्बाद हो रहा है और लोगों को कैंसर हो रहा है...बुजुर्गों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है..सरकार को संसद में इस पर विस्तृत चर्चा करानी चाहिए...यहां सरकार के साथ विपक्ष भी खड़ा रहेगा।  <br /><br />#RahulGandhiOnPollution, #RahulGandhi, #AirPollution, #Parliament, #Sansad, #LokSabha, #RahulGandhiRaisesAirPollutionIssue, #AirPollutioninIndia, #DelhiPollution

Buy Now on CodeCanyon