हाल ही में खबरें आई हैं कि आसिम मुनीर और शहबाज़ शरीफ ने बलूचिस्तान में अमेरिकी निवेश को लेकर महत्वपूर्ण समझौता किया है। इस समझौते के तहत अमेरिका ने प्रांत की खदानों में खनन के लिए 1.25 अरब डॉलर का पैकेज देने की घोषणा की है। इसके साथ ही अमेरिका ने पाकिस्तान को एफ-16 फाइटर जेट के लिए उन्नत तकनीक और सपोर्ट देने का प्रस्ताव भी रखा है। बलूच एक्टिविस्ट अहमर मुस्तिखान ने इस निवेश को पाकिस्तानियों के लिए असली लाभ की बजाय “ईदी बांटने और पैसे की बर्बादी” करार देते हुए आलोचना की है। <br /> <br />#AhmarMustikhan #Balochistan #Pakistan #DonaldTrump #BalochActivist #BalochistanInvestment #USInvestmentPAK #AsimMunir #ShahbazSharif<br /><br />~HT.410~ED.110~GR.122~
