दिल्लीः संसद भवन पर आतंकी हमले की आज 24वीं बरसी है। आज देश उन वीर सपूतों को याद कर रहा है, जिन्होंने अपनी जान की परवाह किए बिना आतंकियों के मंसूबों को नाकामयाब कर दिया था। इस अवसर पर उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन, पीएम नरेंद्र, मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सोनिया गांधी समेत कई नेताओं ने शहीदों को याद कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।<br /><br /><br />#ParliamentAttack #ParliamentAttackAnniversary #TributeToMartyrs #SaluteOurHeroes #NeverForget #MartyrsOfIndia #IndiaAgainstTerror #SupremeSacrifice #NationRemembers #IndianDemocracy<br />
