यूपी में बीजेपी कार्यकर्ताओं को जिस पल का इंतजार था, वो घड़ी आ गई है। अब यूपी बीजेपी को नया प्रदेश अध्यक्ष मिलने जा रहा है। लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय में अध्यक्ष पद के लिए आज नामांकन दाखिल किया जा रहा है। रविवार 14 दिसंबर को यूपी बीजेपी को अपना प्रदेश अध्यक्ष मिल जाएगा। अब यूपी के प्रदेश अध्यक्ष को लेकर नेताओं की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।<br /><br /><br />#upbjppresidentnews, #upbjppresidentname, #upbjppresidentkaunbanega, #upbjppresidentelection, #upbjpnewpresident
