बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने हाल ही अपना क्लासी साड़ी लुक फैंस के बीच शेयर किया हैं। शिल्पा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर कुछ तस्वीरें शेयर की जिसमें वे साड़ी में बेहद ही खूबसूरत और एलिगेंट नजर आ रही हैं, उन्होंने ग्रीन, ब्लू, रेड और पर्पल कलर की कलरफुल साड़ी वियर की है। साड़ी में ग्रीन कलर के बॉर्डर पर हल्का गोल्डन टच है, जिसको शिल्पा ने स्लीवलेस और गोल्डन शेड ब्लाउज साथ पेयर किया हुआ है। इसके साथ एक्ट्रेस ने कानों में लंबे झुमके, हाथ में बैंगल्स और रिंग्स पहनी है, जो उनके ट्रेडिशनल लुक को पूरा कर रहे हैं। वहीं इस आउटफिट के साथ शिल्पा ने सोफ्ट मेकअप किया है। ओवरऑल उनका ये लुक बेहद खूबसूरत के साथ-साथ क्लासी और ट्रडिशनल लग रहा है। फैंस उनके इस क्लासी लुक पर जमकर प्यार बरसाते नजर आए।<br /><br /><br />#Shilpa #SareeLook #TraditionalWear #EthnicStyle #IndianFashion #BollywoodStyle #ActressStyle #ElegantLook #ClassyVibes #EventReady #InstagramFashion #ColorfulSaree #FestiveLook #DesiStyle #FashionInspo #BeautyQueen #GlamLook #MakeupLook #JewelryLove #EthnicVibes #StyleIcon #IndianWear #IANS<br />
