<p>भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा T20 मुकाबला 14 दिसंबर, धर्मशाला में खेला जाएगा। पहले दो मैचों में दोनों टीमों ने 1-1 की बराबरी की है, ऐसे में तीसरा मुकाबला निर्णायक होने वाला है।</p><p>टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ा सरदर्द बन चुके हैं:</p><p>शुभमन गिल: T20 में आउट ऑफ फॉर्म, अगले मुकाबले में प्लेइंग XI से बाहर हो सकते हैं।</p><p>सूर्यकुमार यादव: कप्तानी के बावजूद बल्ला शांत, विकल्प मौजूद।</p><p>अक्षर पटेल: नंबर 3 पर तिलक वर्मा की जगह पर सवालिया चयन।</p><p><br>क्या कोच गौतम गंभीर बड़े बदलाव करके टीम को जीत की राह पर ले जाएंगे? इस वीडियो में जानिए पूरी टीम इंडिया की प्लेइंग XI संभावित रणनीति और खिलाड़ियों के फॉर्म पर अपडेट्स।</p>
