अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस-यूक्रेन युद्ध की तुलना शीत युद्ध के दौर की मशहूर “मिरेकल ऑन आइस” हॉकी जीत से की है। व्हाइट हाउस में 1980 की ओलंपिक हॉकी टीम को सम्मानित करते हुए ट्रंप ने सोवियत संघ के खिलाफ अमेरिका की उस ऐतिहासिक जीत का जिक्र किया। <br /> <br />ट्रंप ने कहा कि यह जीत आज की वैश्विक राजनीति के लिए भी सीख देती है, खासकर ऐसे समय में जब यूक्रेन और रूस में लगातार जानें जा रही हैं। उन्होंने संकेत दिया कि उस मुकाबले की तरह ही मौजूदा युद्ध में भी हालात बदल सकते हैं। <br /> <br />ट्रंप के ये बयान ऐसे वक्त आए हैं जब युद्ध को खत्म करने को लेकर कूटनीतिक कोशिशों की बात हो रही है और इस पर बहस जारी है कि अमेरिका इस संघर्ष को खत्म कराने में क्या भूमिका निभा सकता है। <br /> <br />#TrumpUkraineWar #MiracleOnIceTrump #TrumpRussiaUkraine #ColdWarParallels #TrumpWhiteHouse #UkraineWarUpdate #TrumpForeignPolicy #USRussiaUkraine #TrumpSpeech #BreakingNews #UkraineCrisis #TrumpDiplomacy #RussiaUkraineConflict #TrumpLatestNews #USPolitics #WorldNews<br /><br />~ED.276~HT.408~GR.122~
