अहमदाबाद, गुजरात: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता नील नितिन मुकेश ने IANS से बातचीत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन 2047 विकसित भारत पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपना विचार शेयर करते हुए कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में, युवा शक्ति के दम पर भारत तय समय से पहले ही एक विकसित राष्ट्र बन जाएगा। उन्होंने आगे कहा, “अगर मैं सच में कहूं तो मोदी जी का ये सपना कई सालों से है। मुझे उन पर और हमारे देश पर पूरा भरोसा है कि हमारी युवा पीढ़ी देश का नाम रोशन करेगी। हमारी युवा पीढ़ी आज संघर्ष करना जानती है और इसी दम पर हम देश को ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।”<br /><br /><br />#NeelNitinMukesh #Bollywood #PMModi #Vision2047 #DevelopedIndia #YouthPower #Leadership #IndiasFuture #NationBuilding #YoungGeneration #Struggle #Success #Inspiration #Patriotism #Progress #Innovation #Growth #Optimism #CountryPride #Motivation #Development #PMModiVision #IANS<br />
