बिहार में विधानसभा चुनाव हारने के बाद तेज प्रताप यादव एक बार फिर सुर्खियों में है। उनके सुर्खियों में होने की वजह है उनका एक ऐलान। दरअसल अपनी पार्टी जनशक्ति जनता दल के साथ किस्मत आज़माने वाले तेज प्रताप यादव ने घोषणा की है कि उनकी पार्टी अब उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के आगामी विधानसभा चुनावों में भी उम्मीदवार उतारेगी। इस ऐलान के साथ ही राजनीति के गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई हैं और नेताओं की उनपर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।<br /><br /><br />#biharnews, #tejpratapyadavpartyname, #tejpratapyadavpartynews, #tejashwiyadavnews, #uttarpradeshassemblyelection2026
