बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस एंड मॉडल ईशा गुप्ता ने हाल ही में अपने दिसंबर थिंग्स को फैंस के बीच शेयर किया है। ईशा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कुछ तस्वीरों को शेयर किया है, जिसमें वे अलग-अलग स्टाइलिश आउटफिट में सेल्फि क्लिक करती नजर आ रही हैं। एक तस्वीर में वे अपने पेट डॉग को कडल करती दिख रही हैं, जिसके लिए उन्होंने एक टेक्स्ट भी दिया है। इसके अलावा एक्ट्रेस ने दिसंबर थिंग्स में एक तस्वीर मिनिएचर क्रिसमस विलेज की भी शेयर की है। अपने इस इंस्टाग्राम पोस्ट में ईशा ने कुछ नोट शेयर किए जिसमें उन्होंने सेल्फ केयर से जुड़े विचारों को शेयर किया है। फैंस उनके इस दिसंबर थिंग्स और सेल्फ केयर थॉट्स पर प्यार बरसाते नजर आ रहे हैं।<br /><br /><br />#EshaGupta #BollywoodActress #IndianModel #DecemberThings #InstagramPost #CelebrityStyle #SelfCareThoughts #DailyHabits #PositiveVibes #LifestyleInspiration #PetLove #DogLovers #ChristmasVibes #MiniatureVillage #FitnessMindset #MentalWellbeing #EnergyMatters #CelebrityNews #BollywoodUpdates #InstaCeleb #MotivationQuotes #FansLove #IANS<br />
