Sonakshi Sinha और Zaheer Iqbal की शादी के बाद उनकी बॉन्डिंग को लेकर पिता Shatrughan Sinha ने खुलकर बात की है। उन्होंने बताया कि शादी के बाद दोनों के रिश्ते में समझ और मजबूती देखने को मिल रही है। Shatrughan Sinha के मुताबिक, Sonakshi और Zaheer एक-दूसरे का पूरा ख्याल रखते हैं और खुश नजर आ रहे हैं। उनका कहना है कि परिवार भी इस रिश्ते से संतुष्ट है। Shatrughan Sinha के इस बयान के बाद Sonakshi–Zaheer की शादीशुदा जिंदगी चर्चा में आ गई है। <br /> <br />#SonakshiSinha #ZaheerIqbal #ShatrughanSinha #CelebrityWedding #BollywoodNews #filmibeat
