Congress Maha Rally: दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में कांग्रेस की महा रैली ने सियासी हलचल मचा दी, लेकिन सबसे बड़ा सवाल शशि थरूर की गैरमौजूदगी को लेकर खड़ा हो गया। राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे की मौजूदगी के बावजूद थरूर का न दिखना केवल संयोग नहीं माना जा रहा। लगातार पार्टी कार्यक्रमों से दूरी, पीएम मोदी की खुली तारीफ और नेतृत्व से मतभेद यह संकेत दे रहे हैं कि कांग्रेस के भीतर एक बड़ा राजनीतिक तूफान आने वाला है। क्या शशि थरूर वाकई कांग्रेस छोड़ने की तैयारी में हैं? पूरी कहानी इस वीडियो में। <br /> <br />#ShashiTharoor #RahulGandhi #CongressRally #CongressCrisis #RamleelaMaidan #RahulGandhi #MallikarjunKharge #IndianPolitics #BJPvsCongress #PoliticalNews #DelhiRally #BreakingPolitics<br /><br />~PR.250~HT.408~ED.110~GR.122~
