Virat Kohli और Anushka Sharma हाल ही में India में एक साथ नजर आए, लेकिन इस दौरान फैंस का फोकस पूरी तरह Virat पर दिखा। सामने आए वीडियो में देखा गया कि कई लोग Anushka को इग्नोर कर Virat के पीछे दौड़ते नजर आए। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है और यूज़र्स इस पर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। जहां कुछ लोग फैंस के व्यवहार पर सवाल उठा रहे हैं, वहीं कई इसे Virat की जबरदस्त लोकप्रियता बता रहे हैं। <br /> <br />#ViratKohli #AnushkaSharma #CelebritySpotted #ViralVideo #EntertainmentNews #filmibeat
