Tanya Mittal ने एक बार फिर अपनी कही बात को सच साबित कर दिया है। शो के वीकेंड का वार में Tanya Mittal ने दावा किया था कि वह फिल्म देखने के लिए पूरा थिएटर बुक कर चुकी हैं और घर पर बड़े प्रोजेक्टर में फिल्में देखती हैं। अब Gwalior स्थित अपने घर से उन्होंने इसका वीडियो शेयर किया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पूरा परिवार साथ बैठकर बड़े प्रोजेक्टर पर बिग बॉस देख रहा है। इस वीडियो के सामने आने के बाद Tanya Mittal के दावों पर उठ रहे सवालों पर विराम लग गया है। <br /> <br />#TanyaMittal #BiggBoss #HomeTheatre #ViralVideo #TVNews #filmiBeat<br /><br />~HT.410~
