<p>प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से जॉर्डन, इथियोपिया और ओमान की चार दिवसीय विदेश यात्रा पर रवाना हो गए हैं। इस त्रिपक्षीय दौरे की पहली कड़ी में पीएम मोदी जॉर्डन की राजधानी अम्मान पहुंचेंगे, जहां उनके स्वागत को लेकर भव्य तैयारियां की गई हैं।</p><p>अम्मान में रहने वाले प्रवासी भारतीयों में पीएम मोदी को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। भारतीय समुदाय ने उनके स्वागत के लिए पारंपरिक नृत्य, सांस्कृतिक कार्यक्रम और तिरंगे के साथ स्वागत समारोह की तैयारियां की हैं। प्रवासी भारतीयों का कहना है कि पीएम मोदी से मिलने को लेकर वे बेहद उत्साहित हैं और यह दौरा भारत-जॉर्डन संबंधों को नई मजबूती देगा।</p>
