बीजेपी ने बिहार के विधायक नितिन नबीन को अपना राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बना दिया है। माना जा रहा था कि जातिगत समीकरणों को ध्यान में रखते हुए बीजेपी पिछड़ा वर्ग या दलित समुदाय से किसी को राष्ट्रीय अध्यक्ष बना सकती है, लेकिन सबको चौंकाते हुए कायस्थ जाति से आने वाले नितिन नबीन को पार्टी की कमान सौंपी गई है। उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल में कायस्थों की बड़ी आबादी है और बड़ा राजनीतिक असर भी है। बीजेपी के इस फैसले के बाद नेताओं की भी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। एनडीए नेता नितिन नबीन की तारीफ कर रहे हैं। इसले अलावा विपक्ष से भी शुभकामनाएं आ रही हैं। बिहार के आरजेडी के नेता नितिन नबीन की सौम्यता और मेहनत की तारीफ कर रहे हैं, वहीं सपा और कांग्रेस नितिन नबीन को बधाई दे रहे हैं।
