Seema Haider एक बार फिर सुर्खियों में हैं। Uttar Pradesh में अपने नए घर में baby bump के साथ उनकी ग्रैंड एंट्री का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ढोल-नगाड़ों की धुन पर डांस करती Seema को देखकर जहां कुछ लोग खुश नजर आए, वहीं कई यूजर्स ने उन्हें जमकर troll किया। किसी ने इसे ड्रामा बताया तो किसी ने पब्लिसिटी स्टंट कहा। ट्रोलिंग के बीच Seema के समर्थक भी सामने आए और बोले कि वह अपनी जिंदगी अपने तरीके से जीने का हक रखती हैं। <br /> <br />#SeemaHaider #ViralVideo #BabyBump #Trolling #SocialMediaBuzz #filmiBeat<br /><br />~HT.178~
