प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों की यात्रा पर हैं, जिसमें जॉर्डन, इथियोपिया और ओमान शामिल हैं। उन्होंने यात्रा की शुरुआत जॉर्डन से की, जहां अम्मान में किंग शाह अब्दुल्ला से मुलाकात हुई और द्विपक्षीय संबंधों व आतंकवाद पर चर्चा की गई। इसके बाद वे इथियोपिया जाएंगे, जो उनकी पहली इथियोपिया यात्रा होगी। यह दौरा प्रधानमंत्री अबी अहमद के निमंत्रण पर हो रहा है। दोनों देशों के बीच राजनीति, व्यापार, निवेश और लोगों के संबंधों पर बातचीत होगी। अदीस अबाबा में उनके स्वागत की भव्य तैयारियां की गई हैं। <br /> <br />#PMModi #PMModiEthiopiaVisit #ModiInEthiopia #ModiAddisAbaba #AddisAbaba #IndiaEthiopia #IndiaEthiopiaRelations #IndiaAfrica #PMAfricaTour<br /><br />~HT.318~ED.108~
