मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर मंगलवार तड़के सात बसें और तीन छोटी गाड़ियां आपस में टकरा गईं, जिससे चार लोगों की मौत और लगभग 25 घायल हुए। हादसे का कारण कोहरे के चलते कम दृश्यता बताया जा रहा है। चश्मदीदों ने बताया कि बस के दरवाजे बंद होने की वजह से लोग खिड़कियों से कूदकर बचने को मजबूर हुए और फायर ब्रिगेड देर से पहुंची। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों के लिए 2 लाख और घायलों के लिए 50 हजार रुपये की आर्थिक मदद की घोषणा की। उन्होंने प्रशासन को घायलों के उचित इलाज के निर्देश दिए और शोक जताया। <br /> <br />#YamunaExpresswayAccident #YamunaExpressAccident #YamunaExpressway #CMYogi #YamunaExpressKaHadsa #MathuraAccident #MathuraBusAccident #MathuraBusFire #YogiAdityanath<br /><br />~HT.410~ED.106~
