<p>मथुरा, 16 दिसंबर 2025: यमुना एक्सप्रेसवे पर सोमवार को कोहरे के कारण भीषण सड़क हादसा हुआ। जानकारी के अनुसार, कई बसें और कारें आपस में टकरा गईं, जिससे 4 लोगों की मौत हो गई और 25 अन्य घायल हुए। हादसे के दौरान कुछ वाहनों में आग लग गई, जिससे यात्री जिंदा जलने की खबरें सामने आईं।</p><p>घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा गया। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे का संज्ञान लेते हुए मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपये, जबकि घायलों को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की।</p>
