Priyanka Gandhi on MGNREGA: लोकसभा में मनरेगा को लेकर प्रियंका गांधी का भावुक और आक्रामक भाषण चर्चा में रहा। उन्होंने मज़दूरों की बदहाली का ज़िक्र करते हुए सरकार को घेरा और कहा कि समय पर मज़दूरी न मिलना अन्याय है। प्रियंका गांधी की आंखों में आंसू थे और आवाज़ में मज़दूरों का दर्द। उन्होंने मनरेगा बजट बढ़ाने, मज़दूरी दर बढ़ाने, भुगतान में देरी खत्म करने और काम के दिन 200 करने की मांग की। उनका कहना था कि मनरेगा करोड़ों गरीब परिवारों की जीवनरेखा है, इसे कमजोर नहीं बल्कि मजबूत किया जाना चाहिए। <br /> <br />#PriyankaGandhi #MGNREGA #LokSabha #PMModi #ManregaWorkers #IndianPolitics #Congress #LabourRights #ParliamentSpeech #BreakingNews<br /><br />~HT.410~PR.250~ED.102~
