‘Border 2’ के टीजर लॉन्च के दौरान Sunny Deol बेहद भावुक नजर आए। मंच पर आते ही उनकी आंखों में आंसू भर आए, जिन्हें वह रोक नहीं पाए। इस मौके पर सनी देओल ने ‘बॉर्डर’ से जुड़ी अपनी यादें, देशभक्ति की भावना और दर्शकों के प्यार को याद किया। उन्होंने कहा कि यह फिल्म उनके दिल के बेहद करीब है। Watch Out <br />#sunnydeol #border2 #border2teaser #entertainmentnews #filmibeat<br /><br />~ED.118~
