प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीन देशों की यात्रा के दौरान सबसे पहले जॉर्डन पहुंचे। दो दिवसीय जॉर्डन दौरे के आखिरी दिन अम्मान में आयोजित इंडिया-जॉर्डन बिजनेस फोरम में पीएम मोदी ने हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने भारत और जॉर्डन के बीच व्यापार और निवेश को बढ़ाने पर चर्चा की। प्रधानमंत्री ने दोनों देशों के बिजनेस लीडर्स से बातचीत की और आर्थिक सहयोग को मजबूत करने के नए अवसर तलाशने पर जोर दिया। फोरम में उपस्थित बिजनेज जगत के लोगों को संबोधित करते हए पीएम मोदी ने कहा कि भारत, जॉर्डन का तीसरा सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है और दोनों देशों के रिश्ते सिर्फ आंकड़ों तक सीमित नहीं हैं, बल्कि इन्हें लंबे समय के मजबूत साझेदारी में बदला जाना चाहिए।<br />
