West Bengal Draft Voter List: पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनावों से पहले मतदाता सूची (Voter List) को लेकर एक बड़ा और संवेदनशील घटनाक्रम सामने आया है। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (Chief Electoral Officer – CEO) ने विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision – SIR) के तहत तैयार की गई ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में से हटाए गए मतदाताओं की विस्तृत सूची मंगलवार, 18 दिसंबर को सार्वजनिक कर दी। इस प्रक्रिया में राज्य की ड्राफ्ट मतदाता सूची से कुल 58,20,898 मतदाताओं के नाम हटाए गए हैं, जो अपने आप में एक व्यापक और ऐतिहासिक संशोधन माना जा रहा है। <br /> <br />#WestBengalSIR #SIR #SIRControversy #WestBengalElection #VoterList <br />#SIR2026 #ElectionCommission #DraftVoterList #BengalPolitics #ECI <br />#IndianElections #BreakingNews #Democracy<br /><br />~HT.410~PR.89~
