Surprise Me!

पीएम मोदी पर अभद्र टिप्पणी, प्रियंका गांधी बोलीं, हमें नहीं पता..बीजेपी भड़की

2025-12-16 6 Dailymotion

पीएम मोदी के खिलाफ कांग्रेस की रैली में मोदी तेरी कब्र खुदेगी जैसे अपशब्दों के इस्तेमाल का मामला बढ़ता ही जा रहा है। दोनों सदनों में इसे लेकर बीजेपी सांसदों ने जोरदार हंगामा किया और कांग्रेस नेतृत्व से माफी की मांग की। बीजेपी पीएम मोदी पर की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर कांग्रेस से माफी की मांग कर रही है, जबकि कांग्रेस सफाई में ये कह रही है कि ये बयान किसने दिया हमें नहीं पता। कांग्रेस की सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि हमें नहीं पता किसने ये अपशब्द कहे। जबकि बीजेपी कांग्रेस पर पलटवार कर रही है और कह रही है कि आयोजक आप हैं और आप ही कह रहे हैं कि आपको नहीं पता कि किसने ये बयान दिया।  <br /><br /><br />#CONGRESSVOTECHORIRALLY, #JPNADDAATTACKEDCONGRESS, #JPNADDAFURIOUSOVERCONGRESSLEADERSSTATEMENTAGAINSTPM

Buy Now on CodeCanyon