पीएम मोदी के खिलाफ कांग्रेस की रैली में मोदी तेरी कब्र खुदेगी जैसे अपशब्दों के इस्तेमाल का मामला बढ़ता ही जा रहा है। दोनों सदनों में इसे लेकर बीजेपी सांसदों ने जोरदार हंगामा किया और कांग्रेस नेतृत्व से माफी की मांग की। बीजेपी पीएम मोदी पर की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर कांग्रेस से माफी की मांग कर रही है, जबकि कांग्रेस सफाई में ये कह रही है कि ये बयान किसने दिया हमें नहीं पता। कांग्रेस की सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि हमें नहीं पता किसने ये अपशब्द कहे। जबकि बीजेपी कांग्रेस पर पलटवार कर रही है और कह रही है कि आयोजक आप हैं और आप ही कह रहे हैं कि आपको नहीं पता कि किसने ये बयान दिया। <br /><br /><br />#CONGRESSVOTECHORIRALLY, #JPNADDAATTACKEDCONGRESS, #JPNADDAFURIOUSOVERCONGRESSLEADERSSTATEMENTAGAINSTPM
