लूट कर फरार हुए आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने सिविल ड्रेस में नर्मदापुरम व बुधनी के बीच नर्मदा नदी के ब्रिज पर कंबल व फल बेचे। तीन दिन के लंबे इंतजार और निगरानी के बाद पुलिस ने इरानी गिरोह से जुड़े दो बदमाश आरोपी अयान हुसैन और कासिम को पकड़ लिया। सिविल ड्रेस में कंबल बेच रहे पुलिसकर्मियों के पास आरोपी अपनी पत्नी के साथ पहुंचा भी लेकिन उसे व उसके साथी को एक साथ पकड़ने के लिए पुलिस ने उसे जाने दिया। जिसके बाद दोनों आरोपी एक साथ नजर आते है पुलिस ने उन्हें दबोच लिया।
