Payal Gaming (Payal Dhare) के नाम से एक 1 minute 20 second का कथित Dubai MMS video सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिससे काफी विवाद पैदा हो गया है। कई यूजर्स ने दावा किया कि वीडियो में दिख रही महिला वह हैं। हालांकि fact‑check और विशेषज्ञों ने स्पष्ट किया है कि यह clip fake है और AI deepfake या lookalike हो सकता है, न कि असली Payal Dhare। उसके fans और समुदाय ने लोगों से इसे शेयर न करने की अपील की है और इसे अफवाह बताया है। कोई आधिकारिक प्रमाण नहीं मिला है। <br /> <br />#PayalGaming #DubaiVideo #MMSLeak #ViralVideo #FactCheck #filmibeat<br /><br />~PR.128~
