Surprise Me!

John Abraham को Milap Zaveri ने बताया अपना ‘हल्क’, बर्थडे पर शेयर किया खास मैसेज

2025-12-17 5 Dailymotion

फिल्ममेकर मिलाप जवेरी ने एक्टर जॉन अब्राहम के बर्थडे पर उन्हें खास अंदाज में बधाई दी। उन्होंने जॉन को अपना 'हल्क' बताया और कहा कि साल 2018 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ के जरिए जॉन ने उनके करियर के एक मुश्किल दौर में उन्हें दोबारा खड़ा किया है। मिलाप ने इंस्टाग्राम पर जॉन के साथ एक पुरानी तस्वीर शेयर की, जिसमें वे जॉन को गले लगाते हुए कैमरे के लिए मुस्कुराते नजर आ रहे हैं। पोस्ट की गई तस्वीर के साथ मिलाप ने जॉन लिए एक खास मैसेज भी लिखा। बता दें, ‘सत्यमेव जयते’ एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसे मिलाप ज़वेरी ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में जॉन अब्राहम और मनोज बाजपेयी लीड रोल में हैं।<br /><br />#JohnAbraham #MilapZaveri #SatyamevaJayate #JohnAbrahamBirthday #BollywoodNews #BollywoodUpdate #IndianCinema #BollywoodActor #BollywoodDirector #CelebrityBirthday #FilmIndustry #BollywoodLife #ActionHero #BollywoodFilm #EntertainmentNews #BirthdayPost #BollywoodInstagram #JohnAbrahamFans #HindiCinema #MovieNews #BollywoodBuzz #CinemaLovers #IANS<br />

Buy Now on CodeCanyon