असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने मंगलवार को बांग्लादेश के कुछ नेताओं के भारत विरोधी बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश के एक वर्ग की भारत के पूर्वोत्तर को पड़ोसी देश के साथ मिला देने की मंशा अविवेकपूर्ण और खतरनाक है। भारत इस पर चुप नहीं रहेगा। हिमंत बिस्वा सरमा के इस बयान पर राजनीति हो रही है। विपक्षी नेता हिमंत के बयान पर हमलावर हैं, जबकि बीजेपी हिमंत बिस्वा सरमा के बयान को सही बता रही है. <br /><br /><br />#HimantaBiswaSarma, #BangladeshIndiarelations, #NortheastIndia, #Indianforeignpolicy, #AssamCMcondemnsBangladeshremarks, #BangladeshleadersantiIndiastatements, #HasnatAbdullahseparatistsupport, #India'sresponsetoBangladesh
