#Harshmander #Assam #sir <br />देश के 12 राज्यों में जारी SIR के बीच उत्तर प्रदेश में डिटेंशन सेंटर बनाने की बात हो रही है। अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं और इसे लेकर नागरिकों के बीच डर का माहौल है। इससे पहले असम में NRC के चलते डिटेंशन सेंटर बनाए गए थे और अब उत्तर प्रदेश में इसकी बात होने लगी है। जाने माने मानवाधिकार कार्यकर्ता हर्ष मंदर पहले बाहरी व्यक्ति थे, जो असम के डिटेंशन सेंटर्स में पहुंचे थे और देखा था कि वहां किस तरह लोग रह रहे हैं, उनकी परेशानियां क्या हैं और असम सरकार उनके साथ कैसा सुलूक कर रही थी। यही जानने और समझने के लिए नवजीवन ने हर्ष मंदर से बात की और SIR, NRC और असम के डिटेंशन सेंटर्स पर बात की - देखिए यह वीडियो
