शादी का रिश्ता ताउम्र के लिए होता है... पर कभी-कभी ये वादा मृत्यु के बाद भी खत्म नहीं होता। राधा एक आधुनिक, स्वतंत्र लड़की है, जिसकी शादी पारंपरिक रीति-रिवाजों से भरे एक भव्य भारतीय विवाह में तय होती है। लेकिन जैसे-जैसे शादी की रस्में शुरू होती हैं—सगाई, मेहंदी, सात फेरे—वैसे-वैसे एक अनजान, प्राचीन डर सामने आने लगता है।<br /><br />उसकी मेहंदी में छुपे हैं ऐसे प्रतीक, जो आशीर्वाद नहीं, बल्कि चेतावनी हैं। शादी के गीतों के बोल उलटे सुनाई देते हैं। और दुल्हन के लाल घूँघट के पीछे कोई और... या कुछ और... झलकता है। क्या ये सब सिर्फ उसकी घबराहट है, या फिर इस परिवार में शामिल होने का मतलब है किसी पुराने, भूखे अस्तित्व के साथ भी विवाह करना?<br /><br />ALTER की ओर से इस अनूठे और डरावने सांस्कृतिक हॉरर का एक्सक्लूसिव ऑनलाइन प्रीमियर। देखिए कि कैसे प्यार, परंपरा और प्रेतच्छाया एक साथ टकराते हैं।<br /><br />Content Warning: इस फिल्म में सांस्कृतिक-केंद्रित अलौकिक डर, मनोवैज्ञानिक तनाव और गहन वातावरण है।<br /><br />#ALTER #HorrorShortFilm #MyScaryIndianWedding #OnlinePremiere #DesiHorror #CulturalHorror #SupernaturalHorror #PsychologicalHorror #IndianWeddingHorror #FolkHorror
