15 दिसंबर को पटना में मुख्यमंत्री सचिवालय में नुसरत परवीन के हिजाब खींचने का वीडियो वायरल हुआ। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यह हरकत विवादों में फंस गई। नुसरत ने बिहार छोड़ कोलकाता जाना पसंद किया और अभी बिहार सरकार की नौकरी जॉइन नहीं की। विपक्ष ने इसे राजनीतिक मुद्दा बनाया है, जबकि समर्थक इसे मामूली गलती बताते हैं। ममता बनर्जी के क्षेत्र में नुसरत की राजनीतिक संभावनाएं भी चर्चा में हैं। यह घटना सामाजिक और राजनीतिक बहस का विषय बनी हुई है, जहां धार्मिक पहचान और महिलाओं के अधिकारों का सम्मान जरूरी बताया जा रहा है। <br /> <br />#NitishKumar #HijabControversy #NusratParveen #BiharPolitics #MamataBanerjee #ReligiousRights #WomenEmpowerment #PoliticalDrama #SocialDebate #IndianPolitics<br /><br />~HT.410~
