बांग्लादेश में उस्मान हादी की मौत के बाद हालात तेजी से बिगड़ते जा रहे हैं। ढाका समेत कई शहरों में हिंसक प्रदर्शन, मीडिया दफ्तरों पर हमले और राजनीतिक दफ्तरों में आगजनी ने देश को हिला दिया है। छात्र संगठनों और कट्टरपंथी गुटों ने सड़कों पर उतरकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। हादी की हत्या को लेकर रॉ, आईएसआई और बांग्लादेश की आंतरिक साजिशों के आरोप लगाए जा रहे हैं। अल्पसंख्यक हिंदुओं पर बढ़ते हमलों और कानून व्यवस्था के बिगड़ते हालात ने भारत की चिंता बढ़ा दी है। वीडियो में जानिए पूरी सच्चाई। <br />#BangladeshViolence #OsmanHadi #SheikhHasina #BangladeshCrisis #DhakaProtests #IslamicRadicalism #IndiaBangladesh #HindusInBangladesh #SouthAsiaNews #BreakingNews<br /><br />~HT.178~
