बॉलीवुड के फेमस एक्टर अनुपम खेर ने हाल ही में एयरपोर्ट पर इंडियन सिनेमा के वेटरन एक्टर कमल हासन से मुलाकात की, जिसे लेकर उन्होंने खुशी जाहिर की। अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर वेटरन एक्टर कमल हासन के साथ की एक तस्वीर शेयर की। पोस्ट के जरिए उन्होंने बताया कि दिल्ली एयरपोर्ट के लाउंज में दोनों करीब एक घंटे तक साथ बैठे और इस दौरान कई टॉपिक्स पर बातचीत हुई। उन्होंने इंटरनेशनल सिनेमा, लाइफ के एक्सपीरियंस, फेवरेट बुक्स और सुपरस्टार रजनीकांत जैसे टॉपिक्स पर चर्चा की। अनुपम खेर ने कहा कि वे कमल हासन के काम के लंबे समय से फैन रहे हैं और उनकी शानदार अदाकारी से उन्होंने बहुत कुछ सीखा है। उन्होंने ये भी कहा कि उस एक घंटे की बातचीत उन्हें किसी पूरी जिंदगी जैसी लगी।<br /><br /><br />#AnupamKher #KamalHaasan #IndianCinema #VeteranActors #BollywoodNews #CinemaLegends #CelebrityMeeting #DelhiAirport #FilmIndustry #InternationalCinema #ActorLife #Rajinikanth #SouthIndianCinema #BollywoodUpdate #EntertainmentNews #FilmConversation #AirportMeeting #CinemaLovers #ActorBond #ViralPhoto #MovieTalks #FilmIcons #IANS<br />
