Surprise Me!

लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों में पास हुआ जी राम जी बिल, टीएमसी सांसदों ने कड़ाके की सर्दी में रातभर दिया धरना

2025-12-19 1 Dailymotion

दिल्लीः गुरुवार को लोकसभा में VB-G RAM G बिल पास होने के बाद 12.30 बजे राज्यसभा में यह बिल पास हो गया। हालांकि विपक्षी सांसदों ने बहस के दौरान जमकर हंगामा किया और बिल के पास होने से पहले विपक्षी सांसद राज्यसभा से वॉकआउट कर गए। बिल के विरोध में तृणमूल कांग्रेस सांसद, संसद के मकर द्वार पर रातभर से धरने पर बैठे रहे। वहीं टीएमसी सांसदों के धरने पर बीजेपी ने तीखा हमला किया है।<br /><br /><br />#VBG_RAM_G_Bill #ParliamentSession #LokSabha #RajyaSabha #OppositionProtest #TMC #TMCProtest #BJPvsTMC #ParliamentPolitics #IndianPolitics #BillPassed #PoliticalNews #MakarDwar<br />

Buy Now on CodeCanyon