केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्यसभा में VB-G RAM G Bill 2025 पेश किया। बिल पर चर्चा के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और शिवराज सिंह चौहान के बीच तीखी बहस देखने को मिली। अपने संबोधन में शिवराज सिंह ने कांग्रेस और खरगे पर कड़ा पलटवार किया, जिससे विपक्ष ने जोरदार आपत्ति जताई। इसके बाद सदन में भारी हंगामा शुरू हो गया। शोर-शराबे के कारण शिवराज सिंह को अपनी बात पूरी तरह रखने का मौका नहीं मिला। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि सदन का माहौल नियंत्रण से बाहर हो गया और कार्यवाही बाधित हो गई। <br />#parliamentsession #topnews #wintersession #VBGramGBill #MGNREGA #ShivrajChauhan #ShivrajSinghChauhanOnMNREGA #MallikarjunKharge #MallikarjunKhargeOnMNREGA #BJP #Congress #KhargeVsShivraj <br />
