Surprise Me!

Kunal Kemmu ने शेयर की फिटनेस की खास तस्वीरें, शो की अपने स्ट्रॉन्ग आर्म्स और सिक्स-पैक एब्स की झलक

2025-12-20 4 Dailymotion

फिल्ममेकर और फेमस बॉलीवुड एक्टर कुणाल खेमू ने हाल ही में इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। जिनमें कुनाल ने अपनी शानदार फिटनेस दिखाते हुए अपने स्ट्रॉग आर्म्स और एम्युनिशन की झलक दिखाई है। बता दें, वे इन दिनों जिम में खूब पसीना बहा रहे हैं और जिसका असर उनकी पर्सनैलिटी पर साफ दिख रहा है। पोस्ट की गई पहली तस्वीर में कुणाल अपनी मजबूत और उभरी हुई आर्म्स को फ्लेक्स करते नजर आ रहे हैं, वहीं दूसरी तस्वीर में वे अपने सिक्स-पैक एब्स शो करते दिख रहे हैं। वर्कफ्रंट पर नजर डालें तो कुणाल हाल ही में रिलीज सीरीज ‘सिंगल पापा’ में नजर आ रहे हैं। वे आने वाले समय में वेब सीरीज 'गुलकंदा टेल्स' में नजर आएंगे।<br /><br /><br />#KunalKhemu #Bollywood #FitnessGoals #GymLife #StrongArms #SixPackAbs #CelebrityFitness #BodyTransformation #InstaFitness #WorkoutMotivation #FitIndia #ActorLife #Filmmaker #BollywoodActor #ArmsAndAmmunition #ViralPics #MensFitness #HealthyLifestyle #MudgaonExpress #Golmaal #Netflix #GulkandaTales #IANS<br />

Buy Now on CodeCanyon